Skip to content
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Milk Price Hike: लोकसभा चुनाव नतीजों आने से पहले अमूल कंपनी ने दूध की कीमत में की बढ़ोतरी

Milk Price Hike

देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के समाप्त होने के साथ ही वोटो की गिनती 4 जून को होगा। अमूल दूध में (Amul) प्रति लीटर ₹2 की बढ़ोतरी की है। Milk Price Hike देशभर के सभी हिस्सों में अमूल शक्ति, अमूल गोल्ड, अमूल स्पेशल दूध के दाम में बढ़त की गई है। जिसके चलते अब अमूल टी स्पेशल दूध की कीमत 62 से बढ़कर 64 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा वहीं अमूल गोल्ड की कीमत 64 से पैसे बढ़ाकर 66 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा।

अमूल दूध के दाम बढ़े (Milk Price Hike)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमूल का कहना है दूध में बनाए गए दम की कीमत 3 से 4% तक की बढ़ोतरी की गई है। और फरवरी 2023 में कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं किया गया। इसलिए इस बढ़ोतरी को करना आवश्यक था।अमूल कंपनी ने दूध के साथ ही दही के दाम में भी बढ़ोतरी की है । बता दें कि इस के बारे में जानकारी अमूल के ओर से आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है। लेकिन गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) की ओर से अपने वितरण को एक नई रेट के साथ सूची भेजी गई है जिसमें यह खबर निकल कर आ रही है।Also Read 👉 Vivo Y36 5G Smartphone शानदार बैटरी और फास्ट चार्जर के साथ बहुत कम प्राइस में खरीदे