Skip to content
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

LPG Gas Cylinder Price Update: आज एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, लोगों को मिली महंगाई से बड़ी राहत

Gas Cylinder Price Update

आज हमारे देश में लोकसभा चुनाव 2024 का अंतिम चरण यानी सातवें चरण का चुनाव चल रहा है। और इसी बीच महंगाई पर एक बड़ी राहत मिली है। LPG Gas Cylinder Price Update बता दें कि एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में आज 1 जून 2024 को कम किया गया है। आज 1 जून को IOCl की वेबसाइट के अनुसार ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के ओर से कमर्शियल गैस सिलेंडर या 19 kg के दाम कम किया गया है।

 

LPG Cylinder यह ताजा रेट एक तारीख को हर महीने बदलाव देखने को मिलता है। मार्केटिंग कंपनियों की ओर से एक जो 2022 को 19 किलोग्राम पर बिजी गैस सिलेंडर की गई है। गैस सिलेंडर को कीमतों में 69 से 72 रुपए तक कटौती हुई हैं।

 

 

IOCL की वेबासाइट के अनुसार एलपीजी गैस सिलेंडर रेट [LPG Gas Cylinder Price Update]

1. दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर नया रेट 1676 रुपए पुराना रेट 1745.50 रुपए था।

2. कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर या 19 किलोग्राम का एलपीजी का नया रेट 1787 रुपए और पुराना रेट 1859 रुपए था।

3. मुंबई में कमर्शियल LPG Cylinder का नया रेट 1629 रुपए हुआ है और पुराना रेट 1698.50 रुपए था

4. चेन्नई में 19 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर का कीमत नया 1840.50 रुपए जोकि पुराना रेट 1911 रुपए था।